भारतपे के सह-संस्थापक भाविक कोलाडिया ने शेयर विवाद को लेकर पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर पर मुकदमा किया है। कोलाडिया ने 2017 में शाश्वत नकरानी संग भारतपे बनाई और 2018 में इसमें ग्रोवर के शामिल होते समय कोलाडिया कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक थे। बकौल रिपोर्ट्स, अमेरिका में जेल जाने को लेकर कोलाडिया को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी छोड़नी
पड़ी थी।