भारत की तरफ से 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए 'सर्वश्रेष्ठ इंटरनैशनल फीचर फिल्म' कैटेगरी में आधिकारिक रूप से मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' के चुने जाने पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है, "भारतीय सिनेमा केवल 4 फिल्मी परिवारों के बारे में नहीं है।" उन्होंने कहा, "मूवी माफिया गैंग अपने घरों में छिपे बैठे हैं...जल्लीकट्टू टीम को बधाई।"