भारत के 'सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के जनक' डॉ. वेंकटरमन कृष्णमूर्ति का रविवार को 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पद्म विभूषण से सम्मानित कृष्णमूर्ति 1972-1990 के बीच सेल, गेल, भेल जैसी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों के अध्यक्ष रहे थे। वह मारुति उद्योग के संस्थापक अध्यक्ष भी थे जिसे अब मारुति सुज़ुकी के नाम से जाना जाता है।