अंतर्राष्ट्रीय संगठन 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' द्वारा जारी वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2023 में भारत 11 स्थान लुढ़ककर 180 देशों की सूची में 161वें स्थान पर पहुंच गया है। इस सूची में नॉर्वे पहले, आयरलैंड दूसरे और डेनमार्क तीसरे पायदान पर है। वहीं, डेनमार्क के बाद स्वीडन, फिनलैंड, नीदरलैंड्स, लिथुआनिया, एस्टोनिया, पुर्तगाल और तिमोर लेस्टे का स्थान है।