पहलगाम आतंकी हमले के एक 23-वर्षीय संदिग्ध इम्तियाज़ अहमद मागरे कुलगाम (जम्मू-कश्मीर) में सुरक्षाबलों से भागते समय एक नदी में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसका ड्रोन फुटेज जारी हुआ है। बकौल पुलिस, उसने आतंकवादियों की मदद करने की बात 'कबूली' थी और वह सुरक्षाबलों को एक आतंकी के ठिकाने पर ले जाते समय भाग गया था।