ऐक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने एक इंटरव्यू में 'बिग बॉस' मराठी में जाने को लेकर कहा है, "बिग बॉस के वो 77 दिन, मैं पागल हो गई थी।" उन्होंने कहा, "भेजे में कीड़े लगते हैं वहां, बाकी सबके लगते हैं कि नहीं...मालूम नहीं...मेरे भेजे में कीड़े लगे थे।" बकौल उषा, वह शो से आने के बाद कई चीज़ें भूल गई थीं।