बिहार सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं और आश्रितों के लिए 12 नए जिलों में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इससे DSKK (District Sainik Kalyan Karyalay) की संख्या 25 हो जाएगी। इन कार्यालयों में पूर्व सैनिकों की नियुक्ति की जाएगी। यह कदम उनके पुनर्वास और सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा को मजबूती देगा।