भारतीय सेना ने गुरुवार को कहा कि 10 मई को भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बनी सहमति के बाद दोनों पक्ष सीमा पर तनाव घटाने के उद्देश्य से परस्पर विश्वास बढ़ाने वाले उपायों को जारी रखने पर सहमत हुए हैं। इस बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि दोनों देशों ने रविवार तक युद्धविराम बढ़ाने का फैसला किया।