भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के मद्देनज़र गुरुवार को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से करीब 90 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें दिल्ली से जाने वाली 46 और आने वाली 33 उड़ानें रद्द की गई हैं। भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान और पीओके में 100 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया था।