भारत और रूस ने एल्यूमीनियम, उर्वरक, रेलवे और खनन प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक नए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते को भारत-रूस आधुनिकीकरण और औद्योगिक सहयोग कार्य समूह के 11वें सत्र के दौरान अंतिम रूप दिया गया। वहीं, मुख्य फोकस क्षेत्रों में एयरोस्पेस विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग शामिल रहा।