भारत का सहकारी क्षेत्र इस साल के अंत तक 'भारत ब्रांड' के तहत कैब सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत के लिए एनसीडीसी व इफको समेत कुल 8 प्रमुख सहकारी समितियां एकसाथ आई हैं। इस कैब सर्विस को ₹300 करोड़ की अधिकृत पूंजी प्राप्त है और 4 राज्यों में 200 ड्राइवरों को इसमें शामिल किया गया है।