भारत की लोहित नदी को 'खूनी नदी' के नाम से जाना जाता है जो अरुणाचल प्रदेश और असम से होकर बहती है। 2,677 किलोमीटर लंबी इस नदी की उत्पत्ति पूर्वी तिब्बत के ज़याल छू पर्वतश्रेणी से होती है। इसका नाम तूफानी व अशांत प्रवृति के कारण पड़ा है। कुछ लोगों के मुताबिक, लाल मिट्टी के कारण इसका यह नाम पड़ा।