Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में एमेज़ॉन व वॉलमार्ट के लिए पूरी छूट चाहता है US: रिपोर्ट
short by प्रियंका तिवारी / on Wednesday, 23 April, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने $125 बिलियन के ई-कॉमर्स मार्केट को एमेज़ॉन और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों के लिए पूरी तरह खोलने के लिए भारत पर अमेरिकी दबाव है। भारतीय नियमों के मुताबिक, अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनियां भारत में केवल मार्केटप्लेस की तरह काम कर सकती हैं जबकि भारतीय कंपनियां उत्पादन, स्वामित्व और बिक्री कर सकती हैं जिसे अमेरिका गैर-टैरिफ बाधा मानता है।
read more at Hindustan Times