Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत के कन्याकुमारी में होता है 3 समुद्रों का संगम, कहा जाता है 'त्रिवेणी संगम'
short by रुखसार अंजुम / on Sunday, 9 February, 2025
तमिलनाडु के शहर कन्याकुमारी में 3 समुद्रों का संगम होता है। कन्याकुमारी दक्षिण में हिंद महासागर, पूर्व में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में अरब सागर को छूता है। कन्याकुमारी में 3 समुद्रों के मिलने के चलते इसे 'त्रिवेणी संगम' कहा जाता है। इसका नाम भगवान कृष्ण की बहन देवी कन्याकुमारी के नाम पर है।