जॉब साइट 'इनडीड' के मुताबिक, 0-2 साल के अनुभव वाले फ्रेशर्स को सर्वाधिक ₹30,100 वेतन चेन्नई में मिलता है जिसके बाद हैदराबाद (₹28,500), बेंगलुरु (₹28,400), अहमदाबाद (₹27,300), चंडीगढ़ (₹26,300) और दिल्ली (₹26,300) हैं। 5-8 साल के अनुभव वालों को सर्वाधिक सैलरी ₹69,700 हैदराबाद में मिलती है जिसके बाद अहमदाबाद (₹69,000), चंडीगढ़ (₹68,400), बेंगलुरु (₹67,100), चेन्नई (₹66,400) और दिल्ली (₹64,400) हैं।