इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नए चक्र में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इंग्लैंड के खाते में 12 अंक जबकि भारत के खाते में एक भी अंक नहीं है। बांग्लादेश और श्रीलंका 4-4 अंकों के साथ तालिका में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है।