एक भारतीय कंटेंट क्रिएटर ने बताया है कि भारत घूमने आया उसका एक दक्षिण कोरियाई दोस्त अपने साथ ढेर सारे फेस मास्क व पुराने कपड़े लेकर आया। बकौल शख्स, भारत आने से पहले उसके दोस्त ने कोरियन में 'इंडो' लिखकर ऑनलाइन तस्वीरें सर्च की थी और भारत को धूल व गंदगी से भरा सोचकर वह ढेर सारे मास्क लेकर आया।