ताज़ा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश के गांवों में टोटल फर्टिलिटी रेट (टीएफआर) 2023 में गिरकर 2.1/महिला के क्रिटिकल लेवल पर रहा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पहली बार ग्रामीण टीएफआर रिप्लेसमेंट लेवल तक गिरा। इस स्तर पर आबादी बढ़ने की जगह स्थिर रहती है। गौरतलब है कि नैशनल टीएफआर 1.9 और शहरी टीएफआर 1.5 दर्ज हुआ।