Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत के पास कौन सी मिसाइलें हैं?
short by उमंग शुक्ला / on Saturday, 10 May, 2025
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारत में सामरिक और रणनीतिक मिसाइल प्रणालियों का एक व्यापक समूह विकसित किया है। इनमें पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल), प्रलय शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (एसआरबीएम) और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल शामिल हैं। भारत के पास लंबी दूरी की अग्नि श्रृंखला की बैलिस्टिक मिसाइलें भी हैं। अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 5,000 किलोमीटर है।
read more at Moneycontrol