अमेरिका में आने वाले कम मूल्य के पैकेजों पर टैरिफ शुल्क में छूट खत्म होने के कारण भारत के बाद कई यूरोपीय देशों ने अमेरिका के लिए डाक सेवा पर रोक लगा दी है। इनमें जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन और इटली शामिल हैं। फ्रांस और ऑस्ट्रिया भी सोमवार से जबकि ब्रिटेन का रॉयल मेल मंगलवार से पार्सल भेजना बंद करेगा।