प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कहा है, "भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता में हम ब्रिक्स को एक नए रूप में परिभाषित करेंगे।" उन्होंने कहा, "ब्रिक्स का मतलब होगा 'सहयोग और स्थिरता के लिए लचीलापन और नवाचार का निर्माण'।" प्रधानमंत्री मोदी ने समिट में सदस्य देशों की सहमति से 18वें ब्रिक्स समिट 2026 की मेज़बानी स्वीकार की है।