मिस वर्ल्ड 2025 चुनी गईं थाईलैंड की 21 वर्षीय ओपाल सुशाता चुआंगसरी ने कहा है, "मैं भारत के बहुत से मंदिरों को देखना चाहती हूं। मुझे ये जगहें बहुत सुंदर और खास लगती हैं।" उन्होंने कहा, "भारत और थाईलैंड की संस्कृति व परंपराएं एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती हैं इसलिए इन जगहों को देखना और जानना बहुत अच्छा अनुभव होगा।"