पेरिस पैरालंपिक्स में पुरुषों के शॉटपुट एफ46 फाइनल में भारत के पैरा ऐथलीट सचिन सरजेराव खिलारी ने 16.32 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीत लिया है। सचिन ने अपने पहले थ्रो में 14.72 मीटर और तीसरे में 16.15 मीटर का थ्रो किया था। कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.34 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता है।