इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 10,000 टन प्रति वर्ष क्षमता वाला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगाने की घोषणा की है। यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट होगा। इस प्लांट का उद्घाटन दिसंबर 2027 तक प्रस्तावित है व इससे कार्बन उत्सर्जन में भारी कमी आने की उम्मीद है।