भारत की सबसे लेट ट्रेन को विशाखापत्तनम से अपने अंतिम स्टेशन बस्ती (यूपी) पहुंचने में करीब 4 साल लगे थे। फर्टिलाइज़र्स के 1,316 बोरी लेकर जा रही इस मालगाड़ी को करीब 42 घंटों में यात्रा पूरी करनी थी। माल मंगवाने वाले द्वारा देरी की शिकायत किए जाने के बाद अधिकारियों ने पाया कि ट्रेन गलत दिशा में चली गई थी।