सबमरीन बनाने वाली सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने श्रीलंका की सबसे बड़ी और नामी शिपयार्ड कोलंबो डॉकयार्ड में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने का एलान किया है। यह सौदा लगभग ₹452 करोड़ का है। यह भारत की किसी सरकारी रक्षा शिपयार्ड कंपनी द्वारा किया गया पहला अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण होगा जिससे भारत को हिंद महासागर क्षेत्र में एक रणनीतिक उपस्थिति मिलेगी।