भारत द्वारा आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाए जाने के बाद तुर्किए और अज़रबैजान के विदेश मंत्रालयों ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान जारी किए हैं। तुर्किए ने ऑपरेशन की निंदा करते हुए इसे 'उकसाने वाला' बताकर 'एकतरफा कार्रवाई' से बचने को कहा। वहीं, अज़रबैजान ने भी पाकिस्तान का समर्थन कर कहा कि वह इसकी निंदा करता है।