भारत की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 9 का सामूहिक बाज़ार पूंजीकरण 16 मई को समाप्त हुए सप्ताह में ₹3.35 लाख करोड़ बढ़ गया। सबसे ज़्यादा लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को हुआ जबकि केवल भारती एयरटेल घाटे में रही। भारत-पाकिस्तान सीजफ़ायर, निरंतर एफआईआई खरीद और मुद्रास्फीति में कमी से निवेशकों की धारणा में सुधार के कारण यह उछाल आया है।