भारत की 2011 वनडे विश्व कप विजेता स्क्वॉड के 15 में से 14 खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। इस स्क्वॉड के खिलाड़ी विराट कोहली इकलौते ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। गौरतलब है, शुक्रवार को स्क्वॉड के 14वें खिलाड़ी पीयूष चावला ने भी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।