विश्व के नंबर-1 और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन एक ऑनलाइन शतरंज के खेल में दिल्ली के 9-वर्षीय खिलाड़ी आरित कपिल से हारने से बाल-बाल बचे हैं। आरित ने मैग्नस के साथ एक ब्लिट्ज़ गेम खेला था और वह खेल में मज़बूत स्थिति में थे। हालांकि, समय की कमी के चलते यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।