रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन विवाद रोकने के लिए चीनी समकक्ष डोंग जून के साथ चार-सूत्रीय योजना साझा की है। उन्होंने डिसइंगेजमेंट अग्रीमेंट (2024) का सख्ती से पालन और LAC पर झड़प से बचने के लिए निरंतर प्रयास करने को कहा। भारत ने सीमा विवाद के स्थाई समाधान और विश्वास की कमी दूर करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।