अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ वाली धमकियों के बीच भारत सरकार ने डब्ल्यूटीओ को बताया है कि भारत ने यूएस के स्टील और एल्यूमीनियम पर जवाबी शुल्क के प्रस्ताव को बदला है। बकौल सरकार, यूएस द्वारा स्टील-एल्यूमीनियम पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% करने के जवाब में यह शुल्क दोगुना किया गया है और इससे $3.8 बिलियन जुटाए जाएंगे।