भारत ने 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत भूकंप से प्रभावित म्यांमार को नौसेना के एक पोत से शनिवार को 442 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री पहुंचाई। यांगून स्थित भारतीय दूतावास ने X पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, "आईएनएस घड़ियाल के ज़रिए खाद्य सहायता (चावल, कुकिंग ऑयल, नूडल्स और बिस्किट) की एक बड़ी खेप आज थिलावा बंदरगाह पर पहुंचाई गई।"