Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत ने शुरू की अगली पीढ़ी के 2-सीटर इलेक्ट्रिक विमान 'ई-हंसा' को विकसित करने की प्रक्रिया
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Tuesday, 27 May, 2025
भारत ने अगली पीढ़ी के दो सीटों वाले किफायती इलेक्ट्रिक ट्रेनर विमान इलेक्ट्रिक हंसा (ई-हंसा) विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस विमान को सीएसआईआर-नैशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरीज़ द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसकी लागत ₹2 करोड़ होने की उम्मीद है जो आयातित ट्रेनर विमान की तुलना में लगभग आधी कीमत है।
read more at पीआईबी