एएनआई के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट कर उसे खत्म करने के लिए हार्पी ड्रोन्स का इस्तेमाल किया है। इज़रायल एरौस्पेस इंडस्ट्रीज़ के मुताबिक, यह एक एंटी-रेडिएशन लॉटरिंग म्यूनिशन है जो हर मौसम और दिन/रात में काम कर सकता है। अत्यधिक विस्फोटक वॉरहेड वाला हार्पी दुश्मन के रडार एमिटर्स (लक्ष्य) खोजकर सटीक हमला करता है।