Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत पर अमेरिका के 25% टैरिफ से किन सेक्टर्स के लिए खड़ी हो सकती है चुनौती?
short by Vipranshu / on Wednesday, 30 July, 2025
एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ का असर आईटी, फार्मा, टेक्सटाइल्स, ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सेक्टर्स पर दिख सकता है। टेक्सटाइल में भारत के कुल निर्यात में अमेरिकी योगदान लगभग 28% जबकि भारतीय रत्न-आभूषण के लिए अमेरिका तीसरा बड़ा बाज़ार है। वहीं, अन्य सेक्टर्स में भी भारत अमेरिका को अरबों डॉलर का निर्यात करता है।
read more at Moneycontrol