यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की द्वारा भारत पर अमेरिकी टैरिफ को सही ठहराए जाने के बाद रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है, "आरआईसी (रूस, भारत और चीन) तीन बड़ी शक्तियां हैं और तीनों देश तीन महान सभ्यताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।" उन्होंने कहा, "भालू, हाथी और ड्रैगन🐻🐘🐉 की दुनिया अमीर है और...तीनों देशों की कल्पना काफी विशाल है।"