पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में कई जगह ड्रोन और मिसाइल हमले किए जाने के बीच एनएसए अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें हालात से अवगत कराया है। इससे पहले भारत ने जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर समेत कई स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की 8 मिसाइलें ढेर की गईं।