भारत-पाकिस्तान में तनाव के मद्देनज़र आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स असोसिएशन के सीईओ एंड्रयू ब्रीट्ज़के ने कहा है कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल में शामिल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों से सीधे संपर्क में हैं। आईपीएल का मौजूदा सत्र फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।