केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने एमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो, ओएलएक्स, ट्रेडइंडिया, फेसबुक, इंडियामार्ट, वरदानमार्ट, जियोमार्ट और कृष्णामार्ट समेत 13 ई-कॉमर्स कंपनियों को भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वॉकी-टॉकी की अवैध बिक्री को लेकर नोटिस जारी किया है। सीसीपीए ने कहा कि ऐमज़ॉन पर 467, फ्लिपकार्ट पर 314, मीशो पर 489 और ट्रेडइंडिया पर 423 वॉकी-टॉकी की लिस्टिंग उपलब्ध थीं।