भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार के सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में अपने एक वर्ष का वेतन ₹15 लाख दान किया। उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा की और ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। सांसद ने महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रशंसा की।