आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा है कि पाकिस्तान से सैन्य टकराव के बीच लीग को जारी रखने को लेकर सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शुक्रवार को एलएसजी-आरसीबी के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा। गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द कर दिया गया था।