Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच EY इंडिया और डेलॉइट ने कर्मचारियों को दिया 'वर्क फ्रॉम होम'
short by श्वेता यादव / on Friday, 9 May, 2025
'मनीकंट्रोल' के मुताबिक, ईवाई इंडिया और डेलॉइट ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' की छूट दी है। ईवाई इंडिया ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, जयपुर और अहमदाबाद के कर्मचारी 9 मई को घर से काम करेंगे। वहीं, डेलॉइट ने भी कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' करने की सुविधा दी है।