ओपनएआई ने भारत के लिए चैटजीपीटी गो लॉन्च किया है। भारत इसका सब्सक्रिप्शन टियर पाने वाला पहला देश है जिसमें 10 गुना ज़्यादा मेसेज लिमिट/इमेज जनरेशन/फाइल अपलोड की सुविधा मिलती है। इसमें प्लस/प्रो टियर की तुलना में कम कीमत (₹399/माह) पर ये सुविधाएं मिल रही हैं। चैटजीपीटी ने कहा, "दूसरे देशों में...विस्तार करने से...पहले भारत से मिलने वाला फीडबैक देखेंगे।"