भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते के तहत 75,000 भारतीय कर्मचारियों को 3-वर्षों तक यूके की सामाजिक सुरक्षा भुगतान से छूट मिलेगी। भारतीय पेशेवर बिना यूके कार्यालय के भी 35 ब्रिटिश क्षेत्रों में 24 महीनों तक काम कर सकेंगे। ब्रिटेन के $23 अरब के बाज़ार में शुल्क-मुक्त पहुंच से कपड़ा-चमड़ा और रत्न उद्योग में भी युवाओं के लिए रोज़गार में वृद्धि होगी।