भारत और ब्रिटेन गुरुवार को फ्री-ट्रेड अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। इस अग्रीमेंट के बाद 99% भारतीय उत्पाद की ब्रिटेन में टैक्स-फ्री एंट्री होगी जिससे भारत का निर्यात बढ़ेगा और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी व रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा एफटीए के बाद भारतीय शेफ, योग प्रशिक्षक, संगीतकार और अन्य प्रोफेशनल्स को भी ब्रिटेन में अस्थायी वीज़ा ऐक्सेस मिलेगा।