भारत-मालदीव ने जल मार्ग सेवा सुधारने के लिए 13 एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। ये समझौते 'हाई इम्पैक्ट कम्युनिटी डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट' फेज़-3 के तहत किए गए जिसमें भारत ने ₹55.28 करोड़ की सहायता दी है। इस परियोजना के तहत 81 द्वीपों को जोड़ने वाला हाई-स्पीड फेरी नेटवर्क तैयार किया जाएगा जिसे साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।