भारत में 1996 में 2 एयरलाइंस के विमान हवा में टकरा गए थे जिसमें 349 लोगों की मौत हुई थी। इंडियन एयरलाइंस (1976) में 95, एयर इंडिया फ्लाइट (1978) में 213, एयर इंडिया एक्सप्रेस 812 (2010) में 158, इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट (1988) में 130, अलायंस एयर 7412 (2000) में 60+, कोझिकोड (2020) हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी।