केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को बताया कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को भारत में इलेक्ट्रॉनिक कार की मैन्युफैक्चरिंग में दिलचस्पी नहीं है लेकिन वो यहां शोरूम स्थापित करने को इच्छुक है। उन्होंने आगे कहा कि मर्सिडीज़ बेंज़, स्कोडा-फॉक्सवैगन, हुंडई और किआ समेत वैश्विक वाहन विनिर्माता कंपनियों ने भारत में इलेक्ट्रिक कार विनिर्माण में रुचि दिखाई।