फिरोज़पुर (पंजाब) सेक्टर से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए की तस्वीर सामने आई है। फिरोज़पुर सरकारी अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी मनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस शव को अस्पताल लाई थी। इससे पहले बीएसएफ ने बताया था कि पाकिस्तानी घुसपैठिया अंधेरे का फायदा उठाकर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।